लिंग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


लिंग (Gender) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) निम्नलिखित में 'पुल्लिंग' शब्द हैं?
(A) बुढ़ापा
(B) जड़ता
(C) पटना
(D) दया
उत्तर- (A)

(62) 'वीर' का स्त्रीलिंग हैं?
(A) वारांगना
(B) वीरगति
(C) वीरांगना
(D) वीरावती
उत्तर- (C)

(63) 'दाता' शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या हैं?
(A) दाती
(B) दातृ
(C) दात्री
(D) यात्री
उत्तर- (C)

(64) 'ठठेरा' शब्द का लिंग परिवर्तित कीजिए?
(A) ठठेरी
(B) ठठारी
(C) ठठेरिन
(D) ठठेरिनी
उत्तर- (C)

(65) 'नायक' शब्द का स्त्रीलिंग हैं?
(A) नायिका
(B) नायकी
(C) नायिकाएँ
(D) नायकि
उत्तर- (A)

(66) निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द हैं?
(A) किन्नर
(B) अहिंसा
(C) अंतरी
(D) अपरिग्रह
उत्तर- (B)

(67) निम्न में पुल्लिंग शब्द हैं?
(A) रात
(B) बात
(C) गीत
(D) मात
उत्तर- (C)

(68) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) फुटपाथ
(B) स्कूल
(C) स्टोव
(D) केतली
उत्तर- (D)

(69) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) जहाज
(B) जलयान
(C) जमीन
(D) जुलूस
उत्तर- (C)

(70) निम्न में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए?
(A) पहिया
(B) लिखावट
(C) पखावज
(D) मँझधार
उत्तर- (A)